गौतम गंभीर ने क्यों खेला मिचेल स्टार्क पर इतना बड़ा दांव: IPL Auction 2024 Update

IPL Auction 2024 Update:

दुबई में हुए Auction में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को ऐतिहासिक 24 करोड़ 75 लाख रुपए मैं खरीदा है| आईपीएल इतिहास की यह सबसे बड़ी बोली है|

Sportsyatri ने कल ही कहा था कि मिचेल स्टार्क Auction में ज्यादा से ज्यादा पैसों में खरीदे जा सकते हैं और आज ठीक वैसा ही हुआ|

Mitchell starc become most expensive ipl player

दरअसल इसके कुछ घंटे पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने Pat Cummins को 20 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाकर Sam Curran का पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा था|

कोलकाता ने लगभग 80 फ़ीसदी रकम केवल एक ही खिलाडी पर लगा दी, जिस वजह से गौतम गंभीर और उनकी टीम पर क्रिकेट प्रेमी सवाल खड़े कर रहे हैं|

लेकिन इसके पीछे गौतम गंभीर की एक बड़ी सोच है। कोलकाता ने इससे पहले भी कई बार दिग्गज खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई है। जैसे साल 2020 में Pat Cummins को १५.५ करोड़ और साल 2011 में गौतम गंभीर पर उन्होंने 2.4 मिलीयन डॉलर्स खर्च किए थे, जिसकी कीमत आज की तारीख में लगभग 19 करोड रुपए है|

कोलकाता ने मिचेल स्टार्क पर इतनी बड़ी बोली क्यों लगाई

मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी विकल्प

क्रिकेट प्रेमियों को यह जानना जरूरी है कि इस Auction में काफी कम तेज गेंदबाज उपलब्ध है । ऐसे में सबसे बड़े खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। Mitchell Starc पर गुजरात टाइटंस की नजर बनी हुई थी। उन्होंने 24 करोड़ 50 लाख रुपए तक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पर बोली लगाई, जिससे कोलकाता को जरूरत से ज्यादा पैसे देने पड़े।

 

कोलकाता में स्टार तेज गेंदबाजों की कमी

हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने अपनी तेज गेंदबाजी से पिछले सीजन सबको प्रभावित किया था| लेकिन नए कोच गंभीर केवल इन दो युवा खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना चाहते थे।

साथ ही में आंद्रे रसल का पिछले कुछ सालों से तेज गेंदबाजी में योगदान अच्छा नहीं रहा।

एक खतरनाक लेफ्ट हैंड गेंदबाज

लेफ्ट हैंड गेंदबाज सभी तरह के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं। मौजूदा स्थिति में Mitchell Starc का नाम विश्व क्रिकेट में लेफ्ट हैंड गेंदबाजों में सबसे ऊपर लिया जाता है।

इसके अलावा कोलकाता ने चेतन साकरिया को भी 50 लाख रुपए में खरीदा था | यह दोनों खिलाड़ी प्लेईंग 11 में दिख सकते है।

Leave a comment