बॉडीगार्ड बना टेस्ट क्रिकेटर, करियर की पहली ही गेंद पर ली स्टीव स्मिथ की विकेट

Shamar Joseph: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला आज से शुरू हुआ है| गयाना के एक छोटे से गांव में रहने वाले 24 वर्षीय शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाक में दम कर दिया|

पहले दिन वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही| शमर जोसेफ मैदान पर आने से पहले वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे| 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शमर जोसेफ ने केमर रोच के साथ अंतिम विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की| शमर जोसेफ ने 36 रनों की पारी खेल कर वेस्टइंडीज को 188 रनों तक पहुंचा दिया| इस पारी में उसने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर पैट कमिंस, स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे स्टार गेंदबाजों को परेशान किया|

जोसेफ ने बल्ले के बाद गेंद से अपनी खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया| उसके अंतरराष्ट्रीय करियर की पहले ही गेंद पर उसने स्टीव स्मिथ को आउट किया| इसके बाद Marnus Labuschagne को बाउंसर डालकर पेविलयन भेज दिया|

जोसेफ का वेस्टइंडीज के लिए खेलने तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा| जोसेफ गयाना के छोटे से गांव में रहते हैं| इस गांव तक पहुंचने के लिए बोट से 2 दिन तक का सफर करना पड़ता है| अपने परिवार की जिम्मेदारियां निभाने के लिए वह एक वक्त बॉडीगार्ड का काम करता था| बाद में उसने अपने क्रिकेट के जुनून को पूरा करने के लिए यह नौकरी छोड़ दी|

Shamar Joseph’s magnificent test debut
for West Indies

साल 2023 के शुरुआत तक वेस्ट इंडीज क्रिकेट में उसे कोई नहीं जानता था| कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में उसने दो मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की और वेस्ट इंडीज सिलेक्टर्स की नजरों में अपना ध्यान बटोरा|

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के तीन युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है| वेस्ट इंडीज की पहली पारी केवल 188 रनों पर सीमट गई| शमर जोसेफ की खतरनाक गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहले दिन का खत्म होने तक दो विकेट खोकर केवल 59 रन बना सकी|

Leave a comment