RCB के गेंदबाज पर लगा बैन|अंपायर से विवाद पड़ा महंगा

इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम करण पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन लगाया है| दो दिन पहले ही आईपीएल ऑक्शन 2024 में टॉम करण को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने एक करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा था|

Tom Curran banned for 4 matches from bbl

क्या है पूरा मामला

टॉम करण बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं| दरअसल 11 दिसंबर को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ मैच से पहले टॉम करण वार्म अप कर रहे थे| तभी अंपायर की नजर उन पर गई और उसे पिच पर गेंदबाजी करने से रोक दिया|

दरअसल क्रिकेट के नियमों के अनुसार मैच शुरू होने से कुछ देर पहले कोच और कप्तान के अलावा कोई भी खिलाड़ी पिच पर प्रेक्टिस नहीं कर सकता| कोच और कैप्टन केवल पिच की हालत देखने जा सकते हैं|

पिच पर तेजी से दौड़-दौड़ कर गेंदबाजी कर रहे हैं टॉम करण को अंपायर्स ने चेतावनी दी लेकिन फिर भी करण बार-बार पिच पर जा रहे थे|

Tom Curran ने अंपायर्स को उकसाने की भी कोशिश की| इस बात को बिग बैश लीग मैनेजमेंट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी गंभीरता से लिया| पूरे मामले की जांच के बाद टॉम करण पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोड ऑफ़ कंडक्ट ऑर्डर 3 के अंतर्गत Tom Curran पर चार मैचों का बैन लगाया|

 

सिडनी सिक्सर्स ने इस बैन के खिलाफ अपील करने की बात की है, लेकिन फिर भी यह बैन हटने की उम्मीद काफी कम है| ऊपर दिखाए गए वीडियो में हम साफ-साफ देख सकते हैं कि टॉम करण ने अंपायर्स को उकसाया है और उनकी चेतावनी के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया है|

क्या टॉम करण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए गेंदबाजी करते हुए दिख सकते है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल ऑक्शन 2024 में हर्षल पटेल और अंसारी जोसेफ को 11-11 करोड़ से भी ज्यादा रकम देकर खरीदा है| यह दोनों गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी करते हुए दिख सकते है| इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को भी आरसीबी ने अपने साथ शामिल किया है| इन चार गेंदबाजों की वजह से टॉम करण प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल है|

हालांकि इस बैन का आईपीएल के साथ कोई संबंध नहीं है| जिस वजह से वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दल में हमें दिखाई देंगे|

Leave a comment