पाकिस्तान को मिला रिंकू सिंह जैसा बल्लेबाज, 337 के स्ट्राइक रेट से बनाता है रन्स

Saim Ayub: बीते समय में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है| लेकिन लगता है पाकिस्तान की टीम को एक अच्छा विस्फोटक बल्लेबाज मिल चुका है|

यह बल्लेबाज हर गेंद पर चौके छक्के लगाने की क्षमता रखता है| जिस बल्लेबाज की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है सईम अयूब (Saim Ayub)| सईम केवल 21 वर्ष का है और वह पिछले साल से पाकिस्तान के टीम में खेल रहा है|

आज न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए T20 मुकाबले में सईम अयूब (Saim Ayub) को मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला| इससे पहले मोहम्मद रिजवान के साथ बाबर आजम ओपनिंग करते थे| बाबर आजम जैसे दिग्गज बल्लेबाज को हटाकर सईम अयूब जैसे युवा बल्लेबाज पर पाकिस्तान टीम भरोसा जता रही है|

सईम अयूब (Saim Ayub) ने आज 337 के स्ट्राइक रेट से केवल 8 गेंदों में 27 रनों की विस्फोटक पारी खेली| इस पारी में उसने 2 चौके और 3 छक्के लगाए| सईम अयूब रन आउट हो गए नहीं तो आज वह बड़ी पारी खेल सकता था | सईम ने पाकिस्तान के लिए 9 T20 मुकाबले और एक टेस्ट मैच खेला है|

जिस तरह भारतीय टीम को रिंकू सिंह जैसा विस्फोटक बल्लेबाज मिला है लगता है सईम अयूब (Saim Ayub) भी पाकिस्तान के लिए वैसा काम कर सकते हैं| हालांकि रिंकू सिंह बतौर फिनिशर और सईम अयूब बतौर ओपनर खेलते हैं| बाबर आजम के खराब प्रदर्शन के बाद सईम अयूब की विस्फोटक बल्लेबाजी पाकिस्तान टीम के लिए काफी अच्छी खबर है| जून 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए सईम अयूब की विस्फोटक बल्लेबाजी पाकिस्तान टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है|

हालांकि यह मुकाबला पाकिस्तान काफी बुरी तरह हार गई| पहले बल्लेबाजी करनी उतरी न्यूजीलैंड ने रनों का पहाड़ रच दिया| डेरेल मिशेल के 27 गेंदों में 61 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 226 रन बना सकी| जवाब में पाकिस्तान की टीम केवल 18 ओवर में ही 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई|

खराब फार्म से जूझ रहे बाबर आजम ने आज अच्छा प्रदर्शन किया| बाबर आजम ने 35 गेंद में 57 रनों की पारी खेली| लेकिन बाबर आजम को अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला|

न्यूजीलैंड ने 3 मैचेस की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है| अन्य दो मुकाबलों में 21 वर्षीय सईम अयूब के प्रदर्शन पर सब की नजर होगी|

Leave a comment